Credit - No Film School |
अपने हथियार तैयार रखो क्यों की आपके चारो तरफ Zombies ही Zombies हैं और आप पर कभी भी Zombies का हमला हो सकता है। क्यों की Zombies हर तरफ फैले हुए है तो आप के लिए इस धरती पे Zombies से बचने के लिए सबसे Best जगह कोनसी होगी ? इनसे बचने के लिए हम क्या क्या कर सकते है ? और कैसे हम Zombie Apocalypse Survive कर सकते है ??? तो आज के इस Blogg में हम जानेंगे की Zombie Apocalypse में आप कैसे Survive कर पाओगे ? इस Blogg को आखिर तक जरूर से पढ़े ताकि आपको समझ आए की Zombie Apocalypse में आपको करना क्या है ? लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे ब्लॉग पे पहेली बार आए है तो इस ब्लॉग को Follow जरूर करे और Comment कर के जरूर बताये की आप को ये पोस्ट कैसा लगा !
Imagine की आप एक सुबह सब्जी खरीदने मार्केट जा रहे हो और मार्केट जाने के बाद आप ये Notice करते हो की मार्केट में सब लोग Zombies बन गए है। तब आप क्या करोगे ? सबसे पहले आप वहां से जितनी सब्जी साफ़ लग रही है उन्हें उठा लो और वही किसी दुकान से Vinegar उठा लो और वहां से सीधा अपने घर लौट आओ और तुरंत अपने घर को हर जगह से लॉक कर लो लेकिन उससे पहले विनेगर को अपने घर के चारो तरह छिड़क दो ताकि आपके Body की Smell आपके घर के आसपास भी न हो। अब जितने भी जरुरी चीज़े है जैसे की First Aid Kit, कुछ जरुरी Medicien, पानी की बोतले और कुछ Packaged Food इन सब को एक Bag में पैक कर के रख लो और अब अपने घर के आस पास रहने वाले दोस्त को Call कर लो और उनसे पूछो की क्या वो सही सलामत है ? अगर उस का जवाब हाँ है तो आपको उस के पास जाना चाहिए, जिससे आप दोनों मिल कर Zombies का मुकाबला कर सको। अब आप अपने हाथ और पैरों को अच्छे से Cover कर लो में ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ की जब आप zombies का मुकाबला करोगे तो वो आपको आसानीसे नहीं काट पाएंगे !!!
Credit - commonsensemedia.org |
- Must Read - Horror Story Of Zanetti Train Mystery
जैसा की हम सब के घर मैं Guns नहीं होते तो आप हथियार के लिए अपने साथ Bat या फिर कोई नुकीली सामान जैसे Knife रख लो ताकि जब भी आपका Zombies से सामना हो तो आप आसानी से उनका मुकाबला कर सको !!! जैसे ही आप पूरी तरह से तैयार हो जाओ तो अपने दोस्त से भी बोल दो की वो भी अपने लिए कुछ जरुरी सामान और हथियार अपने साथ रखे और तुम दोनों में से किसी को भी ऐसी जगह की जानकारी है जो चारो तरफ से तालाब से घिरी हुई हो तो वहां जाने का Plan बनाओ। इस के आलावा अगर आपके Contact में और भी लोग है तो उन्हें भी अपने साथ आने बोल दो ! इससे सबसे ज्यादा फायदा आपका होगा, क्यों की अगर आप कभी भी मुसीबत में फसो तो वो आपकी मदद कर सकते है और जहाँ Zombies ज्यादा होंगे तो उन Zombies का ध्यान भटकाने के लिए आप अपने साथियों मैं से किसी 1 या 2 लोगो की मदद ले सकते हो। ऐसे कर के आप अपने और अपने साथियों की जान बचा सकते हो। अगर आपके इलाके के आसपास कोई Police Station है तो आप Zombies से बचते हुए वहां जाओ और जैसा की हम सब को पता है Police Station में Guns होते ही है तो आप उन Guns का Use आप अपने Emergency Situation में कर सकते हो।
Credit - pcgamesn.com |
अगर आप किसी शहर में रहते हो तो वहां से जल्द्दी निकलो क्यों की University of Leicester के Study में देखा गया है की एक शहर में Zombie Virus फैलने के 24 घंटे के अंदर ही करीब 99% लोग Zombies में बदल जाते है।After that अगर कोई तालाब जैसी जगह है तो वहां जाओ और Boat पर बैठ कर कही दूर निकल जाओ। क्यों की As We Know Zombies पानी में तैर नहीं सकते तो ये सब से बेहतरीन उपाय होगा। लेकिन क्या हो अगर आप ऐसी किसी जगह पर ना हो तो आपके पास एक ही रास्ता बचता है की आप पहाड़ों की तरफ निकल जाओ क्यों की ज्यादा तर Zombies Unstable होते है और उन्हें पहाड़ी रास्तों पे ठीक से चलना और दौड़ना नहीं आएगा तो आपको खुद की जान बचाने का एक और मौका मिल जायेगा।
- Must Read - 3000 Room CURSED Hotel - Horror Story in Hindi
अब आपको हर तरह के मुसीबतों का सामना करना है और अपने लिए खाने पिने का सामान भी Collect करना है। इसके लिए आप किसी Local Shop में जा सकते हो जहाँ भीड़ कम लगी हो। ऐसे समय में Mall में जाने की गलती भूल कर भी मत करना !!! क्यों की शहर के 90% लोग पहले से ही वहां गए होंगे और अगर आप ऐसी भीड़ वाली जगह जाते हो तो फिर आपका बचना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हो जायेगा। क्यों की उस भीड़ मैं से एक भी इंसान Zombie बन गया तो वहां अफरातफरी मच जाएगी और लोग खुद को बचाने के लिए एक दूसरे को ही मारने लग जायेंगे।
Credit - geektyrant.com |
वैसे तो Zombie Apocalypse Survive करना बोहोत मुश्किल है। लेकिन आप कुछ Basic बातों को ध्यान में रखते हो तो अपने साथ अपने साथियों की भी जान बचा सकते हो।
तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही। उम्मीद है आपने कुछ नया जरूर सीखा होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करना ताकि वो भी Zombie Apocalypse Survive कर पाए। आगे भी इसी तरह के पोस्ट के लिए इस ब्लॉग को Subscribe जरूर करे।
धन्यवाद।
0 Comments