प्यार और हमारी प्यार से जुडी फिलींग्स दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग फोर्सेस में से एक हैं, और अगर आपने इस फ़ोर्स को एक्सपीरियंस करा है, तो आपको पता होगा कि प्यार के साथ कितनी खुशियाँ, मस्ती और मुश्किलें आती हैं। पर इसके बावजूद भी ज्यादातर लोगों के लिए सिर्फ प्यार भरी Relationships को मीनिंग देते हैं। 

सो आज हम बात करेंगे, प्यार के ऐसे कई साइकोलॉजिकल फैट्स की जो आपको चौका कर रख देंगे, और अगर आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आए तो हमारे इस ब्लॉग को फॉलो और एक छोटा सा कमेंट करे की आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा। 

1) एक लड़का और एक लड़की कभी भी दोस्त नहीं बन सकते हैं। हां ये फैक्ट इतना कंट्रोवरशल होने के बावजूद सच है. Evolutionary Psychology के हिसाब से अगर हम अपने ऑपोजिट सेक्स के किसी मेंबर से सेक्सुअली Attracted नहीं है तो चांसेस हैं कि हमारा दिमाग उन्हें ऐसा समझने लगेगा जैसे वह हमारे सेम सेक्स के ही हो। जैसे अगर एक लड़की एक लड़के को बोले कि वह बस उसकी Friend बनकर रहना चाहती है, तो एक्चुअल में उस मैसेज का मतलब होगा कि, मुझे तू बिलकुल मेरी सहेलियों जैसा लगता है, और में तेरे साथ अपने Genes नहीं Share करना चाहती, और Similarly जब एक लड़का एक लड़की से Attracted नहीं होता, तो वह Subconsciously उसे अपने मेल Friend जैसा ट्रीट करने लगता है। 

2) हर पांच में से दो Females को Anuptaphobia होता है। याने इस बात का डर की, या तो उनकी कभी शादी नहीं होगी, या फिर वो किसी गलत इंसान से शादी कर लेंगी। और उनमें इस डर के आने का Reason हो सकता है, की बचपन में एक Couple को लड़ते हुए देखना, एक Reliable Partner ना ढूंढ पाना या फिर Rejected महसूस करना। 

3) जब भी आप एक Romantic Relationship को Secret रखते हो, तब दोनों Partners के अंदर Romantic Feelings बढ़ने लगती है। ऐसा Relationship आपके Excitement Levels को काफी लम्बे Time तक High Level तक मेंटेन करके रखता है। जिससे आप अपनी Happiness अपने Partner के साथ Secretly Share कर सकते हो। इससे Breakup होने की सम्भावना कम रहते है। 

4) एक Male के लिए दूसरे Sex को Attract करने के Chances तब बढ़ जाते है, अगर वो Blue Color पहनता है। क्यों की ये Color Stability, Reliability, Calmness, Confidence, Loyality को Symbolize करता है। 

5) प्यार में अँधा होना और अपने Partner के Negative Treds को Ignore करने का एक काफी अच्छा Scientific Reason है। याने Even एक इंसान आपके हर Box को Tick नहीं करता, और आपने जिस इंसान को अपना Partner Imagine करा था वो आपके Actual Partner से बिलकुल अलग हो, तब भी आप इस Imperfect इंसान के प्यार में पागल हो जाते हो। ये इस लिए होता है, ताकि आप अपनी Unrealistic Expectations को छोड़ कर Actual Mating या फिर अपनी Species के Survival पे Focus कर सको।