North Korea का एक ऐसा होटल जिस मैं है करीब 3000 से ज्यादा कमरे | ये पिरामिड जैसे दिखने वाली आलिशान होटल श्रापित है 7,50,00000 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद आज भी ये होटल वीरान पड़ी हुई है, और यहाँ कोई परिंदा भी पर नहीं मारता | 1989 से इस को बनाने का काम चल रहा है और आज भी ये होटल अपने पहले मेहमान का इंतजार कर रहा है, और मेहमान बस यही बोलते है, बुलाती है, मगर जाने का नहीं |
तो आज के इस ब्लॉग मैं हम जानेंगे क्या हैंइस श्रापित होटल का राज ? आखिर क्यों North Korea का ये शानदार होटल आज भी वीरान पड़ा है ? इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ना क्यों की आधी अधूरी ज्ञान कभी काम नहीं आती !!!
( आपके लिए एक Simple Trick है, अगर आप इस Article को Audio format में सुनना चाहते हो तो आप अपने "Google Assistant" से ये कह दे "Hey Google, Read This Article" अब आप इस Article को Audio format में सुन सकते है !!! )
- MUST READ : Apple का LOGO कटा हुआ क्यों होता है ?
आम सी दिखने वाली ये वीरान बिल्डिंग जो किसी पिरामिड जैसे दिखाई देती है इसे लोग आज भी शार्पित मानते है, ये करीब 1083 फिट ऊँची है और ये France के Eiffel Tower से भी ज्यादा ऊँची है इस मैं करीब 3000 कमरे है इस में कसीनो और नाईट क्लब भी बना हुआ है, सोचो अगर ये होटल शार्पित नहीं होती तो आज ये दुनिया की सब से अमीर होटल में से एक होती और दुनिया की Top Business होट्लोंको टक्कर देती लेकिन वो कहते है ना की, वक़्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता इस होटल के साथ भी कुछ ऐसा ही है, करीब 30 साल से ज्यादा का समय हो चूका है लेकिन आज भी ये होटल वीरान ही पड़ा है |
जब 1986 मैं USA और Soviet Union के बिच Cold War चल रहा था, South Korea का USA के Side और North Korea का Soviet Union के Side इस की वजह से इन दोनों देशों मैं हो गई बोहोत बड़ी बेहेस, इन्ही सब चक्करों मैं South Korea बोहोत तेजी से विक्सित होने लगा था और वो अपने विकास के दम पे North Korea के सामने Show Off करने लगा था इसी लिए South Korea ने बना डाला दुनिया का सबसे ऊँचा होटल जिसका नाम था STAMFORD HOTEL और ये सिंगापूर मैं थी और South Korea ने 1988 का Olympics भी Host किया था |
लेकिन इन सब बातों को देख के North Korea वाले चुप थोड़ी न बैठने वाले थे उनोन्हे भी 1989 मैं World Festival Youth And Students मनाया, ये कुछ कुछ Olympics जैसा ही था और इस Festival मैं बाहार के देशों से बोहत से लोग आने वाले थे इस लिए इस होटल का निर्माण किया गया लेकिन ये जिस जगह बन रहा था वो जगह थी शार्पित इस लिए इस होटल का निर्माण आज तक अधूरा ही है 1992 तक इस होटल को बनाने की कोशिश चलती रही मगर ये होटल कभी पूरी बन ही नहीं पाई, कुल 750$ Million खर्च करने पर भी यह होटल कभी पूरी तरह बना ही नही तो आखिर इस होटल को सब ने शार्पित मान ही लिया | लेकिन फिर सन 2000 में आये Kim Jong Il और उन्होने आते ही इस होटल का काम फिर से शुरू कर दिया और इस होटल पे कुल 11 अरब रुपये खर्च हो गए लेकिन 11 अरब खर्च होने बाद भीं ये होटल सिर्फ बाहर से ही चमचमाता दीखता है अंदर से ये किसी खंडर से कम नहीं लगती अंदर न बिजली है न पानी है न ही पेंट है अगर कोई इस के अंदर जायेगा तो इसे होटल कम और भूत बंगला ज्यादा कहेगा |
इतना पैसा खर्च करके भी आज तक (2022) भी ये होटल कभी चालू नहीं हो पाया है |
अगर आपने इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ा है तो आपका दिल से शुक्रिया | Please इस ब्लॉग को अपने परिजनों और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, और आगे भी इसी तरह के पोस्ट के लिए ब्लॉग को फॉलो करना न भूले
धन्यवाद |
0 Comments