1) ये कहा जाता है की अगर आप किसी व्यक्ति से सच में प्यार करते हो तो आप उस व्यक्ति से ३ दिन से ज्यादा गुस्सा (Angry) नहीं हो सकते, अगर कोई ३ दिन बाद भी उस व्यक्ति से गुस्सा है तो दिमागी तौर पर याने Brain के Level पे वो लव मौजूद नहीं है. Technically होता है ना आप किसी से गुस्सा भी हुए तो भी १, २, ज्यादा से ज्यादा ३ दिन रह पाओगे उससे ज्यादा नहीं | 

2) Boomslang Snake नाम का एक Snake होता है, और ये इस पुरे World के सब से Dangerous Snakes में से एक है, क्यों की ये Snake आपको Bite करेगा ना, तो आपके Body में जहर फैलेगा (वो तो हर Snake का फैलता है वो अलग बात है) But इस Snake में अलग ये है की, आपके Body का हर एक जो Open Part है जैसे कान, नाक, जो Open छेद मौजूद है उन सब से खून निकलने लगेगा और जो बहते खून को रोकने का Body का Process होता है ये उस को भी बंद कर देता है. इस Snake को Boomslang Snake कहते है | 

3) Misophonia एक Disease तो नहीं But एक ऐसी चीज़ है जो लगभग सब लोगो मैं होती है, मतलब अगर आपको छोटी छोटी बातों पे गुस्सा आता है तब आपको Misophonia है, जो Misophonia से सफर करता है वो हर छोटी छोटी बात पे गुस्सा हो जाता है, वैसे देखे तो, ये बोहोत Deep बात है ये सोचो अगर आप अपनी जगह सोये हुए हो और कोई आपके सामने बैठ के खाना खा रहा है और उस आवाज से या फिर किसी के जोर जोर से साँस लेने की आवाज से आपको गुस्सा आता है तो आपको भी Misophonia है | 

4) India में हर Product में MRP होता है, और जो ये MRP SYSTEM है ये सिर्फ और सिर्फ India में ही है पुरे World में, और आपको इस बात का Awareness होना चाहिए (जागो ग्राहक जागो) की MRP से ऊपर कोई किसी Product को Sell नहीं कर सकता, चाहे कुछ भी हो जाये ये कानून है इस के ऊपर कोई नहीं है | 

5) क्या आपको पता है की Apple का जो Logo है वो कटा हुआ ही क्यों होता है ? Full क्यों नहीं होता ? तो इस के पीछे एक Story है की हम लोग जैसे Technically कहते है, BITS, BYTES उसने APPLE का BYTE लिया ये वो मगर ये असल मैं गलत है | Real Reason ये है की  Steve Jobs को एक नया Logo चाहिए था और ROB JANOFF नाम के एक इंसान को उन्होंने Appoint किया एक Designer को. उस समय के ये एक नए नए Designer थे जो अभी बोहोत Famous है Apple का Logo Create करने के लिए But उस Time की बात करे तो Apple का Logo कुछ ऐसा था,

 इस Logo में पूरा कहानी था की Sir Isaac Newton ने कैसे Apple के पेड़ के निचे बैठ के Gravity की खोज की थी, ये कही से भी Logo नहीं लगता था इस लिए Apple ने जो Real वाला Apple होता है उस को लिया अपने लोगो के तौर पे लेकिन, इस में भी एक दिक्क्त था की ये जो Apple था ये बोहोत से फलों से मिलता जुलता लगता था जैसे टमाटर, ऑरेंज इत्यादि। इस लिए ये जो Apple है ये बाकि के फल जैसा ना दिखे इस लिए इस के Designer ने इस पे एक Cut बना दिया, तब जाके कही ये बाकि के फलों से अलग दिखने लगा | 

तो ये थी Apple के Logo के पीछे की Unique कहानी, अगर आपने यहाँ तक इसे पढ़ा है तो आपका बोहोत बोहोत शुक्रिया | आगे भी इसी तरह के Blogg Post के लिए हमे Follow जरूर करे और इस Blogg को Share जरूर करे | 

धन्यवाद | 

( आपके लिए एक Simple Trick है, अगर आप इस Article को Audio format में सुनना चाहते हो तो आप अपने "Google Assistant" से ये कह दे "Hey Google, Read This Article" अब आप इस Article को Audio format में सुन सकते है !!! )